हते हैं कि डर के आगे जीत है। लेकिन अगर डर ही इतना डरावना हो कि उसके बारे में बात करने से ही रोंगटे खड़े हो जाएं, दिल की धड़कने तेज़ हो जाएं, आपके हाथ-पैर ठंडे पड़ जाएं और आप जरा भी हिलने से डरें, तब क्या फिर भी आप उस खौफ का सामना करना चाहेंगे। राजस्थान के एक भवन में डर का ऐसा ही खौफ कई सालों से बना हुआ है। राजस्थान के कोटा में एक ऐसा भवन है जो भारत की 10 सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में शामिल है इस भवन का नाम है ब्रिज राज भवन पैलेस।

Image result for डरावना ब्रिज राज भवन पैलेस

बताया जाता है यहां आज भी एक अंग्रेज अफसर का भूत घूमता है। बृजराज भवन पैलेस नाम के इस खूबसूरत महल को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि कभी राजा महाराजाओं और अंग्रेज अधिकारियों का घर रहा ये महल भुतहा हो जाएगा।

कोटा की पूर्व महारानी का कहना है कि उन्होंने 1980 में अंग्रेज अफसर को उसी हॉल में देखा था, जहां उन्हें मारा गया था। उस समय महारानी इस हॉल को अपने ड्राइंग रूम के रूप में उपयोग में लाती थीं। लोगों का कहना है कि अफसर का यह भूत किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन रात में ड्यूटी के दौरान अगर कोई गार्ड सोते हुए मिलता है, तो यह भूत उसे तमाचे रसीद कर ड्यूटी याद करा देता है।

Image result for डरावना ब्रिज राज भवन पैलेस

माना जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में इस भवन में मेजर बर्टन रहा करते थे। वो बेहद क्रूर थे। उनकी क्रूरता के कारण लोग उनसे त्रस्त रहते थे और उन्हें मारने के मौके की तलाश में रहते थे। 1857 विद्रोह के समय सिपाहियों ने इस भवन के बीचो बीच उनके दोनो बेटों समेत उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। उसी समय से यह भवन भूतों का डेरा बना हुआ है।

सोने पर पड़ते हैं भूत के तमाचे

इस महल का अधिग्रहण कोटा के एक राजपरिवार द्वारा कर लिया गया था। सन् 1980 में ये पैलेस एक हेरिटेज होटल में परिवर्तित हो गया। हालांकि, मेजर बर्टन के समझे जाने वाले इस भूत के द्वारा दिन में तो किसी को नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं आती लेकिन रात में गार्ड के सोने पर वह उन्हें थप्पड़ जरूर लगाता है।

इस भुतहा महल के लिए आज भी है लोगों का क्रेज

ब्रिज राज भवन चंबल नदी के किनारे बना है। इसमें 7 एसी कमरे हैं। जिसमें दो आलीशान सुइट है। यहां सैलानियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं (टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, गार्डन) उपलब्ध है।