चिंकू भागता हुआ अपनी दादी के पास आया और बोला "दादी बोलो टैं".
दादी असमंजस में पड़ गई लेकिन बालमन की कोमल भावनाओं का ध्यान रखते हुए बोली "टैं".
चिंकू इतना खुश हुआ जैसे उसे बाबे का परचा मिल गया हो. बोला "थैंक यू दादी.. अब हम अमीर हो जाएंगे"
दादी ने पूछा "अमीर कैसे हो जाएंगे रे?"
चिंकू ने अपनी दादी की गोद में सिर रखते हुए कहा कि "मम्मी बोल रही थी कि जीं दिन आ डोकरी टैं बोलसी आपां अमीर हो जासां"
मोरल ऑफ द स्टोरी :- हर बात टींगरों के सामने नहीं करनी चाहिए।
बारघोड़ो
एक बार एक राजस्थानी सुबह-2 सोता हुआ मर गया,
ताई उसी टाइम रोटी खा रही थी...
तभी एक आदमी बाहर से आया और बोला-"ताई तू तो रोटी खावे है, अठीने ताऊ मरया पड़ा छः"!
ताई बोली- "बेटा बस दो टुकड़ा बच रया छः, अभी खा लू छू, पाछ देखजे मेरो बारघोड़ो ।"
जाट क भूत चड़ गया
एक बार एक जाट क भूत चड़ गया।
जाट भी राजस्थानी था, तीन दिन तक खेत में भूखा-प्यासा काम करता रहा।
तीन दिन बाद भूत खुद ओझा के पास गया और
बोला :- मुझे बाहर निकालो, वरना यो जाट मैन भूख से मार देगा।
राजस्थानी लड़के
राजस्थानी लड़के का
टीम इंडिया मे चयन हुआ
खलबली तो तब मची जब
उसने कोच से कहा-
अगर बेटिंग नही आई तो आपा
तो घंटा ही फिल्डींग कोनी करा ला